Kishanganj

Feb 11 2024, 16:52

विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विधि मित्रों के लिए जिला परिषद सभागार किशनगंज में दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत

किशनगंज : बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) और न्याय विभाग,भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में विधि मित्रों के लिए जिला परिषद सभागार किशनगंज में दो दिवसीय कार्यशाला कि शुरुआत कि गई।

कार्यशाला कि शुरुआत जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो० जफर आलम और जिला पंचायत संसाधन संसाधन केंद्र के मनीष स्वर्णकार एवं बिपार्ड पटना से आए डा० अमन कुमार, संतोष पांडेय, संतोष कुमार, चंदन कुमार,रवि शर्मा, भगवान जी पाठक, राजेश कुमार सिंह प्रशिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

कार्यशाला कि शुरुआत करते हुए डा० अमन कुमार ने विधि मित्रों को कार्यशाला में चर्चा होने वाले मुद्दों यथा साइबर क्राइम,नशा मुक्ति, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा उन्मूलन,बाल विवाह ,बाल श्रम,और मानव तस्करी के मुद्दों से परिचित कराते हुए विषय प्रवेश कराया। 

इसके बाद आगंतुक प्रशिक्षक फरजाना जी ने विधि मित्रों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर संबोधित किया। इसके बाद श्री भगवान जी पाठक ने विधि मित्रों को बाल विवाह से संबंधित कानून, धाराएं,उसके नुकसान आदी के संबंध में बताया।

 उसके बाद श्री राजेश कुमार सिंह ने बाल श्रम के मुद्दे पर विधि मित्रों को विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद अधिवक्ता श्री संतोष कुमार ने घरेलू हिंसा के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक विधि मित्रों को बताया।

डा० अमन कुमार ने कार्यशाला से होने वाले सामाजिक लाभ के विषय में विधि मित्रों को बताते हुए आज के सत्र को समाप्त किया गया।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Kishanganj

Feb 08 2024, 18:39

जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी गई भावपूर्ण विदाई, जज मदन किशोर कौशिक का गया हुआ है स्थानांतरण

किशनगंज : पटना हाई कोर्ट द्वारा किशनगंज के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन किशोर कौशिक का जिला एवं सत्र न्यायाधीश गया के पद पर स्थानांतरित किया गया है| आज मदन किशोर कौशिक जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश का प्रभार कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम को दिया| 

वहीं प्रभार देने के पश्चात व्यवहार न्यायालय में मदन किशोर कौशिक का विदाई समारोह आयोजित किया गया| जिसमे उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए इनके कार्यकाल की चर्चा की गई। 

उक्त विदाई समरोह में अनुराग, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम , बिपिन कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, विवेक भारद्वाज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, राघवेन्द्र नारायण सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, ओम शंकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, के आलावे अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे|  

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Kishanganj

Feb 08 2024, 10:28

खनती से प्रहार कर सफाई कर्मी की हत्या, सहकर्मी पर घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप

किशनगंज : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश उसके घर से बरामद हुई है। हत्या की आशंका उसके साथ काम करने वाले पर ही जताई जा रही है। 

घटना के संबंध मे बताया गया है कि जिले के टाउन थाना क्षेत्र के मिलन पल्ली स्थित एक किराए के मकान में बुधवार की देर रात्रि नगरपरिषद के एक सफाई कर्मी का शव संदिग्ध परिस्थिति में खून से लथपथ मिला। 

मृतक का नाम राजकुमार मल्लिक है और वह नगर परिषद में सफाई कर्मी था। वह अररिया के नरपतगंज का रहना वाला था। मिलन पल्ली में किराए के मकान में सहकर्मी चंदन मल्लिक के साथ रहता था। 

घटना की सूचना मिलने पर टाउन थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व एसडीपीओ गौतम कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गयें। 

वहीं आरोपी सहकर्मी चंदन मल्लिक घटना को अंजाम दे कर फरार हो गया है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। 

किशनगंज से शबनम खान

Kishanganj

Feb 01 2024, 10:20

आज अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानें किस पर होगा सरकार का फोकस

#budget2024fmsitharamanwillpresentthesixthconsecutive_budget

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने जा रही हैं। निर्मला सीतारमण आज लगातार छठा बजट पेश करेंगी। वहीं, ये उनका पहला अंतरिम बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट इसलिए है, क्योंकि चंद महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है। नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी। भले ही यह मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट है, बावजूद इसके आम लोगों को इस मिनी बजट से खासी उम्मीदें है। 

बजट भाषण से पहले क्या करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ फोटो सेशन करेंगी। उसके बाद निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से भेंट करेंगी। राष्ट्रपति की अनुमति के बाद सरकार की कैबिनेट बैठक होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद वित्त मंत्री लोकसभा पहुंचेंगी और 11 बजे बजट पेश करेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार अंतरिम बजट पेश करेंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी। इससे पहले साल 2019 में वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्वस्थता के कारण उस समय वित्त मंत्री के प्रभार में रहे पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। 

इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं सीतारमण

मोदी सरकार के 2014 में सत्ता संभालने के बाद वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली को सौंपी गई थी। उन्होंने साल 2014-15 से 2018-19 तक लगातार पांच बार बजट पेश किए। जेटली के खराब स्वास्थ्य के कारण 2019 के आम चुनावों के पहले वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार पीयूष गोयल को सौंपा गया। उन्होंने एक फरवरी, 2019 को अंतरिम बजट पेश किया था। 2019 के आम चुनावों के बाद मोदी 2.0 सरकार में वित्त विभाग का जिम्मा निर्मला सीतारमण को सौंपा गया। उसके बाद वे लगातार पांच बाजार बजट पेश कर चुकी हैं। इसके साथ ही वे इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला भी बनीं। इंदिरा गांधी ने वित्त वर्ष 1970-71 के लिए बजट पेश किया था।

बजट में ये हो सकता है खास

अयोध्या में राम मंदिर के उद्धाटन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संकेत दे चुकी हैं कि ये बजट युवा, महिला, गरीब और किसान पर फोकस होगा. ऐसे में सरकार की ओर से महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश की तर्ज पर 'लाडली बहना' जैसी कोई खास स्कीम, किसानों के लिए पीएम किसान की राशि में बढ़ोतरी, गरीबों के लिए सोशल वेलफेयर स्कीमों का दायरा बढ़ाने और युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर पैदा करने पर फोकस हो सकता है. इतना ही सरकार ने 2027 तक देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए सरकार मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर स्टार्टअप तक इकोनॉमी को मजबूत करने की नीति पेश कर सकती है।

अंतरिम बजट में आयकर छूट सीमा में वृद्धि, महिला उद्यमियों को समर्थन, दीर्घकालिक कराधान नीति और उपभोग तथा बचत को बढ़ावा दिए जाने की उम्मीद है।

 ऑल इंडिया टैक्स प्रोफेशनल यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण जैन ने कहा, ‘यह एक अंतरिम बजट होगा, लेकिन इसमें पूर्ण-बजट के लिए कुछ संकेत हो सकते हैं। धारा 87A के तहत व्यक्तिगत करदाताओं को कुछ रियायत दी जा सकती है। इसके तहत कुल कर छूट सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया जा सकता है।

Kishanganj

Jan 31 2024, 18:32

9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सचिव ने बैठक की, दिए कई निर्देश

किशनगंज : व्यवहार न्यायालय परिसर में दिनांक - 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा तैयारी जोर-शोर से चल रही है | 

इसी कड़ी में आज बुधवार दिनांक - 31.01.2024 को किशनगंज जिला के सभी थानाध्यक्षों के साथ श्री ओम शंकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा बैठक की गई।

सचिव ने थानाध्यक्षों से कहा कि वर्ष 2024 का यह प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत है जिसे सफल बनाने हेतु पक्षकारों की उपस्थिति अनिवार्य है जिस हेतु इसके प्रचार प्रसार की भी आवश्यकता है |  

सचिव ने थानाध्यक्षों से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार थाना स्तर से करने के साथ साथ विभिन्न थानों में भेजे जा रहे नोटिस के शत-प्रतिशत तामिला का निर्देश दिया |   

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Kishanganj

Jan 30 2024, 17:59

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की, दिए कई निर्देश


किशनगंज : जिले में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के अयोजन तथा विधि - व्यवस्था संधारण हेतु जिला परिषद सभागार में डीएम तुषार सिंगला के द्वारा सभी केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त सभी स्टेटिक दंडाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी,जोनल मजिस्ट्रेट एवं प्रतिनियुक्त अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए।

  

गौरतलब हो कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा दिनांक 01 फरवरी 2024 से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। 

इसमें प्रथम पाली 9.30 पूर्वाह्न से 12.45 अपराह्न तक एवम द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न से 5.15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी। इसके लिए जिले में कुल 17 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। कुल 11406 परीक्षार्थी की व्यवस्था रहेगी। 

 

डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है । उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के आस-पास की फोटोस्टेट, चाय- पान , किताब आदि की दुकान परीक्षा के दौरान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के साथ-साथ परीक्षा केंद्र के अंदर भी कड़ी निगरानी होनी चाहिये। किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गजट पाया जाता है, तो संबंधित वीक्षक पर भी जबाबदेही तय की जाएगी। ऐसे में परीक्षा के दौरान दी गई भूमिका को देखते हुए सभी लोग तत्परता एवं गंभीरता से काम लें। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी ससमय अपने निर्धारित स्थान पर पहुँचकर जिला नियंत्रण कक्ष को सुचित करेंगे।

  

उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य संपादित करना और समय का पूर्ण अनुपालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने कहा कि सभी वीक्षक की प्रतिनियुक्ति कंप्यूटरीकृत तरीके से रेंडमाइजेशन पद्धति द्वारा की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्तव्य में शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को समय से परीक्षाकेंद्र पर प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं।

 

कहा कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश से पूर्व बॉडी फ्रिस्किंग की जाएगी ताकि परीक्षा को कदाचारमुक्त आयोजित किया जा सके। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है और परीक्षा भवन के सामने और पीछे के परिसर का विडियो रिकॉर्डिंग भी करवाया जाएगा। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि मोबाइल सहित कदाचार में किसी भी प्रकार से सहयोग करने वाले सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।

 

परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 02 जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सतत् भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण संचालन कराते हुए विधि- व्यवस्था को संधारित करेंगे।

 

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमण्डल पदाधिकारी , विशेष कार्य पदाधिकारी , जिला शिक्षा पदाधिकारी,अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवम अन्य उपस्थित रहे।

किशनगंज से शबनम की रिपोर्ट

Kishanganj

Jan 30 2024, 14:56

नीतीश कुमार संयोजक बनना चाहते थे तो बना देते लेकिन,बिहार के CM पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कसा तंज

बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं गृह मंत्री अमित शाह को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आड़े हाथों लिया। वे रविवार को इंदौर आए थे। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की कथनी एवं करनी में अंतर होता है। उन्होंने कहा- हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि नीतीश कुमार ऐसा कदम उठाएंगे। वे पहले ही बोल चुके थे कि किसी हालत में मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। 

वे संयोजक बनना चाहते थे तो बना देते, इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं थी। उन्हीं के द्वारा विपक्षी गठबंधन का प्रयास किया गया था। 

उन्होंने कहा- सभी ने मिलकर उन्हें संयोजक बनने का आफर भी दिया था जिसे उन्होंने ही मना कर दिया। फिर इस प्रकार का कदम उठाने का क्या मतलब है। वे स्वयं डेढ़ साल से भारतीय जनता पार्टी का सामूहिक विरोध करने की पहल कर रहे थे। 

यह कैसा नेता जो कहे कुछ और करे कुछ। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि नीतीश आना भी चाहेंगे तो नहीं लेंगे, लेकिन वे उनके साथ हो लिए। दिग्विजय ने कहा कि इन नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है। 

वहीं दिग्विजय ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि मैं राज्यसभा सदस्य हूं तथा अभी मेरा सवा दो साल का कार्यकाल बचा है। दिग्विजय सिंह इन दिनों राजगढ़ जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टीजन से बातचीत कर रहे हैं।

Kishanganj

Jan 30 2024, 12:34

बिहार मे लोगों को अभी दो दिन ठंड से नही मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने इन जिलों मे शीतलहर का जारी किया अलर्ट

डेस्क: बिहार मे लोगों को अभी ठंड से दो दिन और निजात नही मिलने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों मे शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

पटना में सोमवार को धूप निकले से दिन में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली लेकिन शाम होते होते पारा लुढ़ना शुरु हो गया। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के  कई जिलो मे आगामी 15 फरवरी, 2024 तक मोतिहारी , बेतिया गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, अररिया और किशनगंज जिले में भीषण कुहासा और शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार 29 से 31 जनवरी तक कई जिलों में कोल्ड डे से लेकर अति शीत दिवस की स्थिति बनी रहने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 31 जनवरी तक घने कोहरे के साथ शीतलहर की आशंका है। विभाग के अनुसार अगले 30 जनवरी तक राज्य के लोगों को ठंड की मार सहनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य के लगभग सभी जिलों में में बर्फीली उत्तर पछुआ हवा से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। 31 जनवरी के बाद हीं ठंड से राहत मिलने का अनुमान है। बिहार के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति उत्पन्न हुई। 31 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।

पटना, गया, औरंगाबाद, भागलपुर, नालंदा, मुंगेर, खगड़िया, बांका, लखीसराय, जमुई, नवादा सहित कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी तक ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है.पश्चिमी विक्षोभ के बारंबार आने की संभावना के कारण पिछले साल के मुकाबले कोल्ड डे अधिक रहेगा।

Kishanganj

Jan 28 2024, 19:23

*बिहार मे एनडीए सरकार बनने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने मीडिया को किया संबोधित, कहा-अब बिहार का विकास तेजी से होगा*

डेस्क : बिहार में एकबार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई है। आज नीतीश कुमार रिकॉर्ड नौंवी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किये। जदयू, बीजेपी, हम और एक निर्दलिय विधायक ने मंत्री पद का शपथ लिए। शपथ ग्रहण समारोह मे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। 

वहीं शपथग्रहण समारोह के बाद जेपी नड्डा पटना स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी। साथ ही मंत्री बने बीजेपी नेताओं को भी बधाई थी। 

मीडिया को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन गयी है। एनडीए की नई सरकार में नीतीश कुमार की वापसी बिहार के लिए सुखद है। अब एनडीए की सरकार में बिहार का विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन बिहार के लिए बेहद जरूरी था। 

भारत की जनता पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। अब बिहार की जनता नीतीश जी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगी। बिहार में नई एनडीए की सरकार बन गई है। डबल इंजन की सरकार में बिहार को आगे बढ़ाने का पूरजोर प्रयास किया जाएगा। अब बिहार में सबका-साथ सबका-विकास होगा। उज्जवल बिहार को बनाने में एनडीए गठबंधन सफल होगी। जेपी नड्डा ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी सीटे हम जीतेंगे।

Kishanganj

Jan 28 2024, 14:56

*बिहार में घमासान के बीच लालू यादव की बेटी ने किसे बताया कूड़ा? जानें बाकी भाई-बहनों ने क्या कहा*


डेस्क: बिहार में आरजेडी के साथ चल रही सरकार से अपना दामन छुड़ाते हुए नीतीश कुमार ने अब अपना पाला बदल लिया है। एक बार फिर से नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन के साथ आ गए हैं। एक तरफ जहां नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा, उसके साथ ही दूसरी तरफ उनके शपथ ग्रहण की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। नीतीश कुमार अब भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के साथ एक बार फिर से बिहार के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं नीतीश कुमार के पाला बदलने पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बच्चों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।

तेजस्वी यादव ने कहा- 'खेला बाकी'

सबसे पहले तो इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। कई चीजें उनके (नीतीश कुमार) नियंत्रण में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 'महागठबंधन' में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया। वह मुख्यमंत्री के तौर पर मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, "2005 से पहले बिहार में क्या था?" मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी... अब, अधिक लोग हमारे साथ हैं। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने बहुत कम समय में कर दिखाया है, चाहे वह नौकरी हो, जातिगत जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना हो आदि। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि ''बिहार में अभी खेला होना बाकी है।

तेज प्रताप यादव ने लिखी कविता

वहीं लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी एक्स पर पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने एक्स पर एक कविता लिखी है, इसमें उन्होंने 'भाव' शब्द के जरिए नीतीश कुमार के 'मूल्यों' और उनके 'विचारों' के बात की है। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा है-

जब भाव न जागा भावों में, 

उस भावों का कोई भाव नहीं,

ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,

जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,

कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,

बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,

अपनों के भावों का क्या हुआ। 

तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का॥

रोहिणी आचार्य ने कूड़े से की तुलना

इनके अलावा लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। रोहिणी आचार्य ने कचरे वाली गाड़ी की एक तस्वीर के साथ लिखा है कि 'कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा-मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक'। रोहिणी आचार्य के इस पोस्ट का भी सीधा संबंध नीतीश कुमार के इस्तीफे से एनडीए में शामिल होने के साथ लगाया जा रहा है।